Headlines

Elli AvrRam

Elli AvrRam

इल्ली (Elli AvrRam)

स्टॉकहोम, स्वीडन मैं जन्मी इल्ली अवर्रम अपने ढेर सारी सपनों, उम्मेदों और विजिटर पासपोर्ट के साथ २०१२ मैं मुंबई आयी। अगले ही साल उनको एक बॉलीवुड की मूवी मिकी वायरस मैं हीरोइन का रोल मिल गया। और उस्सी साल उनको काफ़ी प्रचलित बिग बॉस शो मैं लिया गया। इससी तरह से वे साल-दर-साल कई टीवी शोज़ मैं और आइटम नंबर मैं नज़र आती रही।जैसे किस किस को प्यार करूँ फ़िल्म मैं कॉमेडी होस्ट कपिल शर्मा के साथ और झलक दिखला जा गेस्ट कंटेस्टेंट तौर पर नज़र आयी।

Elli AvrRam

वो अपने डांसिंग और मॉडलिंग काफ़ी रुचि दिखाती है और अपने शरारिक फिटनेस का बहुत ध्यान देती है।उनके खूबसूरत आँखें और सेक्सी बॉडी का तो क्या कहना। नौजवानों के तो साँसे रुक जाती है।

\ Elli AvrRam Hot

हम उनकी तारीफ़ करे तो किस की करे ।

उनके प्यारी हंसी का या करे कातिल निगाहों का ।

उनकी तो हर एक झलक, तस्वीर बनकर ज़ेहन मैं उतरे ।

हम जिये भी उनके हुस्न से और उनके हुस्न पे ही मरे ।

Elli AvrRam 

उनके सेक्सी फ़ोटोज़ और रिल्स कई बार हमे सोशल मीडिया वेबसाइट्स देखने मिलती है। उनके ८० लाख से भी ज़्यादा उनके फ़ॉलोवर्स है इंस्टाग्राम मैं।

Elli AvrRam Hot

इल्ली अपने ९ साल के बॉलीवुड करियर मैं तो बहुत कम ही उनके मूवीज़ पॉपुलर हुवे है। पर ये एक एस्पिरेटिंग ऐक्ट्रेस है और धीरे-धीरे बॉलीवुड के बदलते ट्रेंड के अनुसार उनको भी कुछ अच्छे प्रोजेक्ट मिल सकते है।

तो मिलते है फिर से एक नयी जानकारी के साथ जो आपको अपने जीवन मैं मदद हो और आप अपना जीवन बेहतर से बेहतर तरीक़े से जियें।

अगर आपने मेरे YouTube channel को subscribe नहीं किया तो कृपया कर के subscribe करेलें जिससे आपको नई और उपयोगी जानकारी मिलती रहे। आप हमारे website samachaar24.com पर भी जाकर कई और जानकारी जैसे आध्यात्मिक, मनोरंजन, दैनिक भविष्य भी जान सकते है।

Photos Referred from: https://www.instagram.com/elliavrram/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *