Headlines

विद्या और बुद्धि (Knowledge and Wisdom):

Knowledge and Wisdom

विद्या और बुद्धि (Knowledge and Wisdom) का मनुष्य मैं होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की मनुष्य मैं जैसे सेंस चलती है। इससे हमारे जीवन के हर कार्य बहुत ही आसान और सरल बन जाती है। जिस मनुष्य के पास विद्या और बुद्धि नहीं है वो अपने जीवन मैं किसी और व्यक्ति के विद्या और बुद्धि के अधीन ही रहता है। उस व्यक्ति को अपने मक्तिशक से कुछ नहीं सोचना पड़ता, वो सदा ही किसी और पर अवलंबित होता है। तो अब हम ये समझते है।

Knowledge and Wisdom

विद्या और बुद्धि क्या है? What is Knowledge and Wisdom?

विद्या: किसी भी विषय के बारे मैं जानकारी, उसके तथ्य और उसके बारे में शिक्षित होना ही हमें उस विषय का विद्या होना कहते है। उदाहरण के तौर पर महाभारत मैं अर्जुन को एक धनुर्धारी की विद्या थी।

बुद्धि: इसका अर्थ अपने विद्याओं और अपनी मक्तिष्क को आप कैसे उपयोग करते हो उसे हम बुद्धि कहते है। उदाहरण के तौर पर महाभारत मैं जब अर्जुन बुद्धिहीन हो गये थे तो भगवान कृष्ण उन्हें बुद्धि प्रदान करके अपनी विद्या धनुर्धर होने का कर्मा करने को कहते है। धनुर्धर होना विद्या है और उसको कहाँ और कैसे उपयोग मैं लाना है वो बुद्धि है।

Book and Heart

विद्या और बुद्धि को हम कैसे अर्जित करें ?

विद्या: विद्या किसी भी विषय के बारे मैं सिखना और समझने के लिए कहा जाता है। इसको सिखने के लिए आपको मेहनत से, लगन से और स्थिरता से आप कर सकते हो। वो चाहे किसी भी विषय के बाड़ें मैं क्यों ना हो। जैसे एक बच्चा अपने विद्यालय मैं बहुत सारे विषयों के बारे मैं मेहनत, लगन और बार-बार पढ़के विद्या अर्जित करता है। वैसे ही हम अपने जीवन काल मैं किसी भी विषय के बारे मैं सिखाके विद्या अर्जित कर सकते है।

बुद्धि: इसको आप चिंतन-मनन और अनुभव से ही सिख सकते है। ये विद्या सिखाने जैसा नहीं है, इसको आप मेहनत और लगन से नाइन सिख सकते है। बुद्धि को सिखाने के लिए आपको अपने आप को और उसके सोचने के तरीक़ों पर ध्यान देना पड़ता है। हम सिर्फ़ अपने अनुभवों से नहीं बल्कि उसरों के अनुभवों से भी भुड्डी अर्जित कर सकते है। जैसे पुस्तक पढ़ना लोगों की सोच और उनके अनुभव के बारे मैं जानना और अपने मन को जिज्ञासा से भरना ऐसे ही और कई तरीक़े से आप बुद्धि अर्जित कर सकते हो।

knowledge

हम बिना बुद्धि के विद्या का कोई भी उपयोग नहीं है। केवल हम एक यंत्र तरह काम करते रह जाएँगे पर हमें उसका महत्व और उपयोग ही समझ नहीं आएगा। उदाहरण के लिए अगर महाभारत मैं यदि भगवान कृष्ण, अर्जुन को उनके विद्या का उपयोग करने की बुद्धि नहीं प्रदान करते तो हम इस समय मैं अर्जुन को एक कायर के तौर पर जानते। ऐसे ही विद्या बिना बुद्धि के कुछ नहीं है। और ऐसे ही बिना विद्या के बुद्धि का भी कोई उपयोग नहीं है। जब आप किसी विषय के बारे मैं जानते हो तो आपको उस विषय का ज्ञान और तथ्य आपको पता होता है। तब हम सरलता से सूचित निर्णय ले सके है। तो विद्या-बुद्धि दोनों का होना मनुष्य जीवन को आसान और सरल बनाता है।

 

विद्या और बुद्धि होने के फ़ायदे:

  1. परिवर्तन मैं आसानी से अपने आप को ढाल लेना:

जीवन मैं कोई भी वस्तु, लोग और पर्यावरण स्थिर नहीं रहते, वो हमेशा किसी ना किसी तौर पर बदलते रहते है। और इस हमेशा परिवर्तन होते जीवन मैं अपने आपको और अपने सोच को ढाल लेने मैं विद्या-बुद्धि आपकी शत करता है। जितनी जल्दी आप पर्वर्तन को समझाते हो उतने ही जल्दी आप अपने आपको शांत और संतुष्ट कर लेते हो।

Being Happy

  1. अपने मन-मक्तिष्क को स्थिर रखना:

जब मनुष्य के जीवन मैं कभी भी कोई कार्य अपने मन के अनुसार नहीं होता तो हमारा मन- मक्तिष्क परेशान हो जाते है। इस समय मैं हमारा विद्या-बुद्धि हमारे काम मैं आती है। आपके। मन को शांत और इकचित्त रखने मैं आपकी सहायता करती है।

Balancing Brain and Heart

  1. आप हमेशा शांत और इकचित्त रहते हो:

जब आपको वस्तु, अपने पर्यावरण और अपने आप के बारे में विद्या-बुद्धि होती है तो आपका मन-मक्तिष्क हमेशा शांत रहता है। इसे अधिक आपको आपके जीवन मैं और क्या चाहिए।

Meditation

  1. विद्या-बुद्धि आपको एक सफल व्यक्ति बनती है:

सोचिए कि आप अपने जीवन मैं किसी भी स्थिति मैं शांत और इकचित्त रहकर और अपने मन-मक्तिष्क को भी शांत रख रहे हो बिना किसी बरिस्थिति मैं व्याकुल हुवे। तो आप अपने जीवन मैं सदा के लिए नकारतामक सोचेंगे, बोलेंगे और सकारात्मक ही करेंगे इससे आपके जीवन मैं सफलता तो आनी ही है।

Happiness

इसीलिए बड़े-बड़े ज्यानी हमें विद्या-बुद्धि अर्जित करने का उद्देश रखने के लिए प्रेरित करते है। इससे हमारी जीवन मैं आने-जाने वाले सारी कठिनायाँ, समस्याएँ और परेशानियों को सरल तरह से सुलझा लेते है। इतना ही नहीं बल्कि अपने जीवन मैं आनेवाले अवसर को भी हम व्यर्थ नहीं जाने देते। हमें हमारी जीवन मैं विद्या और बुद्धि अर्जित करने के लिए सदा-सर्वदा ध्यान देना चाहिए।

 

तो मिलते है फिर से एक नयी जानकारी के साथ जो आपको अपने जीवन मैं मदद हो और आप अपना जीवन बेहतर से बेहतर तरीक़े से जियें।

अगर आपने मेरे YouTube channel को subscribe नहीं किया तो कृपया कर के subscribe करेलें जिससे आपको नई और उपयोगी जानकारी मिलती रहे। आप हमारे website samachaar24.com पर भी जाकर कई और जानकारी जैसे आध्यात्मिक, मनोरंजन, दैनिक भविष्य भी जान सकते है।

Photos Referred from :https://www.pexels.com/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *