Headlines

सहारा ग्रुप (Sahara Group) मालिक सुब्रत रॉय का निधन हुआ:

Subrat Roy

सहारा ग्रुप (Sahara Group) मालिक सुब्रत रॉय (Subrat Roy) जी का निधन हुआ:

Subrat Roy
Sahara Group Founder Subrat Roy

सहारा ग्रुप (Sahara Group) के संस्थापक श्री सुब्रत रॉय (Subrat Roy) अपने लंबी बीमारी की चलते उनकी ह्रदय आघात से मंगलवार की रात 10-30pm उनकी मृत्यु हुवी। इनको पिछले इतवार के दिन “कोकिलाबेन धीरूबाई अंबानी हॉस्पिटल & मेडिकल रिसर्च इंस्टिट्यूट” मैं अपने आरोग्य मैं हेरा-फेरी के कर्ण दाखिल किया गया था। सूत्रों के अनुसार उनका पार्थिव शरीर को बुधवार लकनो मैं उनके दह-संस्कार के लिए लाया जाएगा

यह अपने 75 उम्र के सुब्रत रॉय एक बहुत ही बड़ा साम्राज्य ही खड़ा कर दिया था जिसमें मीडिया, वित्त, Hotel Industry और Real estate विभागों मैं उन्होंने अपना अस्तित्व दर्ज किया है। जैसे इन्होंने 1992 इन्होंने ने अपना समाचार पत्र जारी किया और बाद मैं इन्होंने अपना ख़ुद एक TV चैनल भी शुरू किया “सहारा TV” फिर बाद मैं उसको फिरसे “Sahara One” कर दिया। इन्होंने सिर्फ़ दो साल मैं 1977 aur 1978 सहारा वित्त को एक कंपनियों का एक संघटन बना दिया था।

इनके निधन मंगलवार 10-30pm के बाद इनके परिवारजनो अपना दुःख व्यक्त करते हुवे नज़र आये। हमारी कामना यह कि भगवान इनके आत्मा को शांति दे और इनके परिवारजनों और चाहनेवालों को यह दुःख झेलना का शक्ति दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *